मोदी के योग संदेश से हुआ योग का शुभारंभ
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर के जनप्रतिनिधी, अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने किया योग, शपथ लिया योग करेंगे और रहेंगे निरोग का प्रतिदिन योग करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करने का वचन लिया

बेमेतरा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर के जनप्रतिनिधी, अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने किया योग, शपथ लिया योग करेंगे और रहेंगे निरोग का प्रतिदिन योग करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करने का वचन लिया।
सभी ने योग दिवस के उपलक्ष्य में बालक हाई स्कूल मैदान नवागढ़ में सामूहिक योग का आयोजन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग को लेकर संदेश से हुआ। प्रात: 7 बजे से सभी जनप्रनिधि, नगरवासी, अधिकारी, कर्मचारी व स्कूली शिक्षको व बच्चों ने योग कर तंदुरुस्ती का संदेश दिया।
प्रशिक्षित योग शिक्षको द्वारा लगभग एक घण्टे तक योग की बारीकियों,योगासन व प्राणायाम आदि के बारे में बताया और योगाभ्यास भी कराया।
सामूहिक योग में एसडीएम सिल्ली थॉमस, नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, जनपद सीईओ विनायक शर्मा, बीईओ जीआर चतुर्वेदी, बीआरसी हितेंद्र बंजारे, सीएमओ संजय भीमटे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, पटवारी विनायक दीवान, बालक शाला प्राचार्य सिलोचन साहू, गोस्वामी, कन्याशाला प्राचार्य राजेंद्र कुर्रे, प्रधानपाठक नरेंद्र जायसवाल, सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि व नगरवासियो ने योग किया।


