Begin typing your search above and press return to search.
मंदिर में कुमारस्वामी ने की पूजा अर्चना, आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देंगे न्योता
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी आज नई दिल्ली आएंगे

नई दिल्ली। कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक अब खत्म हो चुकी है और येदियुरप्पा सरकार गिरने के बाद अब कांग्रेस-जेडीएस की नई सरकार शपथ लेने को तैयार है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी आज नई दिल्ली आएंगे। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता देंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले कुमारस्वामी हासन गए और वहां उन्होंने लक्ष्मी नरसिम्हा के मंदिर में पूजा अर्चना की।


आपको बता दें कि कुमारस्वामी 4:30 बजे सोनिया गांधी से मिलने उनके निवास 10 जनपथ जाएंगे और उन्हें बेंगलुरु आने के लिए आमंत्रित करेंगे । उसके साथ- साथ कुमारस्वामी कर्नाटक में स्थाई सरकार देने के लिए भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बातचीत भी करेंगे।
Next Story


