कोलकाता: ईडी ने गीतांजलि शोरूमों से जब्त किए आभूषण
मुंबई की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में 11400 करोड़ रूपए के घोटाले के मामले में गीतांजलि समूह के कोलकाता स्थित शाेरूमाें से सात करोड़ रूपए से अधिक कीमत के आभूषण और अन्य सामग्री जब्त की

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में 11400 करोड़ रूपए के घोटाले के मामले में गीतांजलि समूह के कोलकाता स्थित शाेरूमाें से सात करोड़ रूपए से अधिक कीमत के आभूषण और अन्य सामग्री जब्त की है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि रविवार से ही प्रवर्तन निदेशालय की विभिन्न टीमों ने शहर के विभिन्न ठिकानों पर गीतांजलि के शोरूमों और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की तथा सात करोड़ रूपए से अधिक कीमत के आभूषण आैर कारोबार से जुडें अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया।
सूत्रों ने बताया कि इस सामग्री की कीमत दस करोड़ से अधिक ही है आैर अभी तक इसका आकलन नहीं किया गया है।
इस बीच इस पूरे घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कल कहा“ नोट बंदी के दौरान काले धन को वैध बनाने बनाया गया और यह घोटाला तो एक विशाल हिमनद का अंश मात्र है।
यह विशाल बैंक घोटाला नोटबंदी के दौरान किया गया। इस दौरान बैंक अधिकारी बदले गए और जिन लोगों को लाया गया, वो कौन थे, इसमें और भी बैंकों की भूमिका है और पूरे मामले की सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए।”


