Top
Begin typing your search above and press return to search.

MCD चुनाव नतीजों के मद्देनजर केजरीवाल सरकार बर्खास्त हो: काटजू    

मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि एमसीडी चुनाव नतीजों के मद्देनजर राष्ट्रपति के पास के इस बात का अाधार है कि वह केजरीवाल सरकार को बर्खास्त कर दें

MCD चुनाव नतीजों के मद्देनजर केजरीवाल सरकार बर्खास्त हो: काटजू    
X

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि दिल्ली नगर निगमों के (एमसीडी) चुनाव नतीजों के मद्देनजर राष्ट्रपति के पास के इस बात का अाधार है कि वह केजरीवाल सरकार को बर्खास्त कर दें।

न्यायमूर्ति काटजू ने अपने ‘ब्लॉग’ में लिखा है कि स्थानीय निकाय चुनावों के बाद राष्ट्रपति के पास दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने का उचित अधिकार है और वह इसे बर्खास्त कर विधानसभा का चुनाव करवा सकते हैं। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व न्यायाधीश ने अपने इस तर्क को सही ठहराने के लिये उच्चतम न्यायालय के एक फैसले काे भी उद्धृत किया है।

उन्होंने स्टेट ऑफ राजस्थान बनाम भारत सरकार, एफआईआर 1977 एसी 1361 मामले हवाला देते हुए कहा है कि इस मामले में शीर्ष न्यायालय के सात न्यायाधीशों की पीठ ने यह व्यवस्था दी थी कि यदि कोई पार्टी किसी चुनाव में बुरी तरह पराजित हो जाती है तो इसका मतलब यह है कि अब वह पार्टी लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व नहीं करती और लोग अब पूरी तरह पार्टी के खिलाफ हो गये हैं। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि जनता और पार्टी के बीच दूरी आ गयी है। न्यायमूर्ति काटजू ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की राय सबसे अहम है और ऐसा माना जाता है कि विधायक जनता की राय का प्रतिनिधित्व करता है।

अत: बाद के किसी भी चुनाव में पार्टी की पूरी तरह हार का मतलब है कि अब वह लोगों की इच्छा की प्रतिनिधित्व नहीं करती इसलिए ऐसी सरकार को राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत बर्खास्त कर नये चुनाव करा सकते हैं।

पूर्व न्यायाधीश ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस मुकदमे के तथ्य और मुद्दे अलग थे। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा उस मामले में दी गयी व्यवस्था दिल्ली के मामले में भी लागू होती है।

निगम के चुनावों के परिणाम के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार अब दिल्ली की जनता की इच्छा का प्रतिनिधित्व नहीं करती। गौरतलब है कि बुधवार को आये दिल्ली के तीनों निगमों के चुनावों के नतीजों से आप को करारा झटका लगा है और उसके 40 उम्मीदवार तो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये।

तीनों निगमों पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) हैट्रिक लगाने में कामयाब रही । कुल 270 वार्डों के चुनाव परिणामों में से 181 पर भारतीय जनता पार्टी विजयी रही जबकि आप को सिर्फ 48 सीटों पर ही सफलता मिली। तीस सीटें कांग्रेस को मिली।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it