केजरीवाल सरकार चली योगी सरकार की राह
दिल्ली सरकार अब उत्तर प्रदेश की अदित्य नाथ योगी सरकार के नक्शे कदम पर चलने की तैयारी कर रही है

दिल्ली में भी निरस्त होंगी महापुरूषों की जयंती, पुण्यतिथि पर दी जा रही छुट्टियां
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार अब उत्तर प्रदेश की अदित्य नाथ योगी सरकार के नक्शे कदम पर चलने की तैयारी कर रही है। इस दिशा में उसने पहला कदम बढ़ाते हुए तय किया कि है सभी महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथि पर छुट्टियों को निरस्त किया जाए।
उत्तर प्रदेश के इस बारे में लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए दिल्ली सरकार ने भी यह फैसला और इसकी जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहते हैं कि दिल्ली की लालबत्ती समाप्ति संस्कृति, मोहल्ला क्लीनिक को देश भर में अपनाया जा रहा है तो हमें भी दूसरों के अच्छे फैसलों को अपनाना चाहिए।
श्री सिसोदिया के मुताबिक दिल्ली सरकार भी महापुरुषों के जन्म अथवा निर्वाण दिवस पर होने वाली छुट्टियां रदद् करेंगे और इस बारे में मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं वे इस पर आगे की रूपरेखा बनाकर आदेश जारी करेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अच्छी पहल की है। हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक और लाल बत्ती खत्म करने की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन से हमारा भी हौसला बढ़ा है।
बता दें कि दिल्ली में अभी प्रशासनिकसुधार विभाग की सूची में राजपत्रित अवकाश के तौर पर 18 अवकाश दर्ज हैं तो स्वैच्छिक अवकाश की सूची में 34 अवकाश हैं। राजपत्रित अवकाश में जहां महात्मा गांधी जयंती, महर्षि बाल्मीकि जयंती, गुरू नानक जयंती, मिलाद उन नबी पैगम्बर मोहम्मद साहेब की जन्मतिथि के तौर पर लिखी हुई है।
स्वैच्छिक अवकाश में गुरू गोविंद सिंह का जन्मदिवस, गुरू रविदास जयंती, स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, हजरत अली का जन्मदिवस, गुरू रबिन्द्रनाथ का जन्मदिवस के साथ ही गुरू तेगबहादुर साहेब का जन्मदिवस दर्ज है। वहीं अंबेडकर जयंती सहित ऐसे कई महापुरूषों के जन्मदिवस पर अवकाश होता है। दिल्ली सरकार अब ऐसे ही महापुरूषों के जन्मदिवस पर अवकाश समाप्त कर देगी।


