14 को भोपाल में होंगे केजरीवाल और भगवंत मान, आप का मप्र में बहुमत से सरकार बनाने का दावा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को भोपाल में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे

भोपाल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को भोपाल में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे i इस दौरान केजरीवाल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं।
भोपाल आए आम आदमी पार्टी के मप्र चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह जून ने कहा कि मध्यप्रदेश में पार्टी को जैसा समर्थन मिल रहा है , उससे उम्मीद है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। जून ने कहा कि बैठक में आप सरकार के दिल्ली मॉडल एवं मध्य प्रदेश की समस्याओं का क्या हल होगा एवं इसकी रूपरेखा क्या होगी, इसे लेकर चुनावी मंथन किया जाएगा।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर जून ने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं को बदनाम कर रही है। मध्य प्रदेश के चुनाव में इसकी भी चर्चा की जाएगी।
2018 के चुनाव में नोटा से भी कम मत मिलने के सवाल पर जून ने कहा कि पार्टी इस दौरान राष्ट्रीय स्तर की नहीं थी , लेकिन अब पार्टी ने गुजरात चुनावों में 13 फीसदी एवं पंजाब में बहुमत से सरकार बना कर यह साबित कर दिया है कि जनता का उसे समर्थन मिल रहा है। जून ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भी हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
सिसोदिया सोमनाथ के खिलाफ कोई सबूत नहीं
भूपेंद्र सिंह जून ने कहा कि भाजपा सरकार ईडी सीबीआई के जरिए विपक्ष को तोड़ने का काम कर रही हैं । हमारे दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया एवं सोमनाथ भारती को गिरफ्तार किया गया है , लेकिन सिसोदिया एवं सोमनाथ के खिलाफ कोर्ट में ऐसा कोई सबूत नहीं आया है, जिससे उन पर दोष साबित हो सके।


