Begin typing your search above and press return to search.
कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है: राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है तथा इसमें किसी और देश का कोई लेना-देना नहीं है
नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है तथा इसमें किसी और देश का कोई लेना-देना नहीं है। गांधी ने कश्मीर मसले पर संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा “यह हमारा आंतरिक मामला है और इससे किसी का कुछ लेना-देना नहीं है। जहाँ तक कश्मीर पर चीन और पाकिस्तान से चर्चा की बात है तो कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है।
” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर की स्थिति खराब करने का दोषी बताते हुये कहा “मैं काफी समय से कह रहा हूँ कि नरेंद्र मोदी जी और राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की नीतियों ने जम्मू-कश्मीर को जला दिया है।”
Next Story


