कर्नाटक: यशोमति ठाकुर कांग्रेस की सचिव नियुक्त
कांग्रेस ने युवा चेहरों को महत्व देने का सिलसिला जारी रखते हुए महाराष्ट्र की विधायक यशोमति ठाकुर को सचिव नियुक्त कर कर्नाटक में प्रभारी महासचिव के साथ सहयोगी बनाया गया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने युवा चेहरों को महत्व देने का सिलसिला जारी रखते हुए महाराष्ट्र की विधायक यशोमति ठाकुर को सचिव नियुक्त कर कर्नाटक में प्रभारी महासचिव के साथ सहयोगी बनाया गया है।
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुर की नियुक्ति को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंजूरी दी है।
युवा सांसद के सी वेणुगोपाल कांग्रेस के कर्नाटक के प्रभारी महासचिव हैं। युवाओं को पार्टी संगठन में जिम्मेदारी सौंपने का कार्य जारी रखते हुए पार्टी ने कल ही युवा नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को वी के हरिप्रसाद के स्थान पर ओडिशा का प्रभारी बनाया है। इसी तरह से अशोक गहलोत की जगह युवा सांसद राजीव सातव को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख महेंद्र जोशी को हटाकर उनकी जगह गुजरात के युवा नेता लालजी देसाई को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
गांधी ने इसी माह आयोजित कांग्रेस महाधिवेशन में स्पष्ट कर दिया था कि वह पार्टी में बड़ा फेरबदल करेंगे। उन्होंने कहा था कि संगठन में युवाओं को जगह देने के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का भी फायदा उठाया जाएगा।


