कांवरियाें को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयत्नशील: रघुवर दास
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में देश-विदेश से देवघर और बासुकीनाथ धाम आने वाले कांवरियाें को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयत्नशील है

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में देश-विदेश से देवघर और बासुकीनाथ धाम आने वाले कांवरियाें को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयत्नशील है।
दास ने यहां बाबा बैद्यनाथधाम आये श्रद्धालुओं से ऑनलाइन बातचीत के दौरान कहा कि झारखंड सरकार श्रावणी मेले में आये देवतुल्य श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी व्यवस्था देने के लिए प्रत्यनशील है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस दिशा में लगातार प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ के दर्शन करने से लेकर कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा, स्वास्थ्य, निर्बाध बिजली और आवागमन की भी पूर्ण व्यवस्था की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर वास्तव में देवभूमि है। यहां भगवान शंकर के परम भक्त रावण द्वारा स्थापित शिवलिंग है। साथ ही देवी सती का हृदय यहीं गिरा था इसलिए यहां शक्ति पीठ भी है। भोलेनाथ मनोकामना ज्योर्तिंलिंग के दर्शन के लिए आये सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के अधिक से अधिक भक्त यहां आयें यही सरकार का प्रयास है।


