कमलनाथ को मिली मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान, ज्योतिरादित्य संभालेंगे प्रचार का जिम्मा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता को कमलनाथ मध्य प्रदेश में पार्टी की कमान सौंप दी गई है

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ को मध्य प्रदेश में पार्टी की कमान सौंप दी गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पछाड़ दिया है। आज कमलनाथ की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा कर दी गई। छिंदवाड़ा से सांसद कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अरुण यादव का स्थान लेंगे।
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) April 26, 2018
Announcement of the President, Chairman Campaign Committee and Working Presidents of MP Pradesh Congress Committee. @INCMP pic.twitter.com/b3gv3C13Y8
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रचार का जिम्मा दिया गया है। पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है। पार्टी की इस औपचारिक घोषणा के बाद लम्बे समय से चल रही बदलाव की अटकलों को विराम लग गया।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने नियुक्ति का औपचारिक पत्र जारी करते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति पर मुहर लगाई।
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) April 26, 2018
Announcement of the President of Goa Pradesh Congress Committee. @INCGoa pic.twitter.com/nzahzzhIXE
इसके अलावा चार वर्किंग प्रेसिडेंट भी बनाए गए हैं। श्री बाला बच्चन, श्री रामनिवास रावत, श्री जीतू पटवारी और श्री सुरेन्द्र चौधरी को वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया गया है।


