Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंचपरमेश्वर सम्मेलन में जेपी नड्डा बोले, केजरीवाल सरकार घोटालों की सरकार, इसे जाना होगा

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को दिल्ली भाजपा ने पंचपरमेश्वर सम्मेलन का आयोजन किया जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए

पंचपरमेश्वर सम्मेलन में जेपी नड्डा बोले, केजरीवाल सरकार घोटालों की सरकार, इसे जाना होगा
X

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को दिल्ली भाजपा ने पंचपरमेश्वर सम्मेलन का आयोजन किया जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। यह रैली इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इस साल दिसंबर में दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केजरीवाल सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में घोटाले पर घोटाला किया है। आज केजरीवाल सरकार, घोटालों की सरकार बन गई है। केजरीवाल तुमने दिल्ली को किया बेहाल, अब तुम्हे दिल्ली से जाना होगा, भाजपा को यहां आना होगा।

रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, भाजपा एक वैचारिक पार्टी है, कैडर बेस्ड पार्टी है। हमने कहा पंच परमेश्वर, हर बूथ से पांच कार्यकर्ता आएगा तो ये हमारा पंच परमेश्वर सम्मेलन हो जाता है। जब हम कहते हैं बूथ समिति तो यही संख्या 5 लाख हो जाती है। ये ताकत अगर किसी में है तो वो भाजपा में है।

भाजपा में आज लोक सभा में 302 एमपी हैं, राज्य सभा में 92 एमपी हैं, हमारे 1,395 विधायक हैं। देश के 18 राज्यों में एनडीए की सरकार है, जिसमें 12 में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार है। सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मक, सद्भावना और संवाद के आधार पर भाजपा का कार्यकर्ता समाज की सेवा कर रहा है। हम वो पार्टी हैं जो गांव, गरीब, दलित, वंचित, शोषित, महिला, युवा, किसान को मजबूती प्रदान कर रही है।

आयुष्मान भारत के अंतर्गत हमने गरीबों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित किया है। देश भर में करोड़ों गरीबों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड दिया गया है लेकिन दुख के साथ कहना पड़ता है कि दिल्ली में केजरीवाल ने गरीबों को आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखा है। ऐसी हैं केजरीवाल सरकार की क्रांतिकारी नीतियां, जिसे जनता को ध्यान में रखना चाहिए।

केजरीवाल कहते थे कि मैं शराब को बंद करूंगा, शराब बहुत बुरी चीज है, शराब की दुकानें कम करूंगा। लेकिन जब सरकार में बैठे तो एक्साइज पॉलिसी बनाकर दिल्ली के मोहल्ले-मोहल्ले तक ठेके खोल दिए, घोटाले पर घोटाला किया। ये वही लोग हैं जो लोकपाल बिल लेकर आने वाले थे, आज घोटालों पर घोटाला कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी कमीशन के लिए जानी जाती थी, लेकिन केजरीवाल ने तो उसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चौमुखी विकास हो रहा है। दिल्ली में मोदी सरकार ने कई विकास कार्य किए, लेकिन नाकारा केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकास कार्यों में बाधा डालने का काम करती रही है। अपने आप को बड़े राजनीतिक दल का दावा करने वाली पार्टियां भी रामलीला मैदान में जनसभा नहीं कर पाती हैं, वहीं भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन इस मैदान में होता है।''

दिल्ली नगर निगम पर लगातार 3 बार से भाजपा का कब्जा रहा है। लेकिन इस बार आप भाजपा को टक्कर देती दिख रही है। इससे पहले अप्रैल में निगम चुनावों का ऐलान हुआ था, लेकिन पूरा शेड्यूल जारी होने से पहले ही इसे टाल दिया गया। वजह यह थी कि केंद्र सरकार तीन अलग-अलग नगर निगमों को एक करना चाहती थी। पहले दिल्ली में नॉर्थ एमसीडी, साउथ एमसीडी और ईस्ट एमसीडी थे, जो अब एक हो चुके हैं।

इसके साथ ही वाडरें की संख्या कम करने के लिए परिसीमन करना भी दूसरी वजह थी। इलेक्शन कमीशन से जुड़े अफसरों के मुताबिक, नगरपालिका वाडरें के परिसीमन के लिए बनाई गई एक कमेटी इस महीने के अंत तक काम पूरा कर लेगी। इसके बाद गृह मंत्रालय चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it