Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी ने स्वीकारा जामताड़ा दौरे का निमंत्रण, जल्द होगी ऐतिहासिक जनसभा

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात संपन्न की

राहुल गांधी ने स्वीकारा जामताड़ा दौरे का निमंत्रण, जल्द होगी ऐतिहासिक जनसभा
X

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात में झारखंड विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

  • हेमंत सोरेन के नेतृत्व की सराहना, राहुल बोले सरकार जनहित में कर रही मजबूत काम
  • झारखंड में 15 लाख तक निःशुल्क इलाज की सुविधा, मेडिकल कॉलेजों पर खास जोर
  • राहुल गांधी ने दी युवा नेतृत्व को प्रेरणा, अंसारी बोले जनता आपको दिल-ओ-जान से चाहती है

नई दिल्ली/रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात संपन्न की।

इस अवसर पर उन्हें झारखंड के जामताड़ा आगमन का औपचारिक निमंत्रण दिया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही जामताड़ा आएंगे, जहाँ एक ऐतिहासिक जनसभा एवं सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

मुलाकात के दौरान झारखंड की राजनीतिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में संचालित जनहितकारी एवं ऐतिहासिक विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। राहुल गांधी ने कहा कि हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में झारखंड विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और सरकार जनहित के मुद्दों पर पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है।

संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के क्रम में मंत्री डॉ अंसारी ने बताया कि झारखंड के प्रभारी के. राजू के मार्गदर्शन में संगठन जमीनी स्तर पर सशक्त हो रहा है। कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से जनता के बीच सक्रिय हैं। आदरणीय राहुल गांधी जी ने राज्य सरकार के सभी मंत्रीगणों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी मंत्री अपने-अपने विभागों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं और दिन-रात जनता की सेवा में समर्पित हैं।

इस अवसर पर राहुल गांधी ने स्पष्ट शब्दों में संदेश दिया कि भाजपा को हर मुद्दे पर तथ्यों के साथ मुखर एवं मोहतोड़ जवाब दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करते हुए जिस समाज और क्षेत्र से जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी मिली है, उसकी अपेक्षाओं, समस्याओं और हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट आदरणीय राहुल गांधी जी को सौंपी गई। उन्होंने झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल देते हुए राजस्थान स्वास्थ्य मॉडल, अधिक मेडिकल कॉलेजों की स्थापना तथा राज्य से बड़ी संख्या में कुशल डॉक्टर तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही 15 लाख रुपये तक के हेल्थ कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज की योजना की सराहना की।

इस पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अवगत कराया कि झारखंड में पहले ही 15 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज की सुविधा लागू है। राज्य में बड़े पैमाने पर मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, जिससे आम जनता का स्वास्थ्य विभाग पर विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है। इसके अतिरिक्त राजकीय कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं अन्य वर्गों के लिए किसी भी अस्पताल में इलाज की सुविधा तथा इंश्योरेंस आधारित स्वास्थ्य योजनाएं भी प्रभावी रूप से लागू हैं।

खाद्य आपूर्ति विभाग पर चर्चा के दौरान श्री गांधी ने कहा कि जनता को नियमित, समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से अनाज मिलना सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने पीडीएस प्रणाली को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। 2जी मशीनों से उत्पन्न समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई, जिस पर बताया गया कि अब राज्य में 4जी ई-पोश मशीनें लागू कर दी गई हैं, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग को समय पर अनाज मिलना सुनिश्चित होगा।

श्री गांधी ने कहा कि वे प्रत्येक रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हैं और चाहते हैं कि गरीब, ग्रामीण एवं वंचित वर्ग को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने युवा नेतृत्व से तेज़ी, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।

राहुल गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की पीठ थपथपाते हुए कहा—“तुम युवा और ऊर्जावान हो। इसी तरह जनता के हित में बेहतर काम करते रहो। पार्टी को तुम पर भरोसा है और तुम्हारा काम दिख रहा है।”

इस पर डॉ. इरफान अंसारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा—“आपका मार्गदर्शन और आशीर्वाद मेरे लिए संबल है। आपकी दूरदर्शी सोच से न केवल झारखंड बल्कि पूरा देश लाभान्वित हो रहा है। आपकी कड़ी मेहनत और जनसंघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। झारखंड की जनता आपको दिल-ओ-जान से चाहती है।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it