जनता कांग्रेस की सरकार को एक बार फिर मौका देगी : महंत
पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरण दास महंत ने कहा है कि छत्तीसगढ में आने वाले समय में जनता कांग्रेस की सरकार को एक बार फिर मौका देगी
जगदलपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरण दास महंत ने कहा है कि छत्तीसगढ में आने वाले समय में जनता कांग्रेस की सरकार को एक बार फिर मौका देगी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रवास के सिलसिले में जगदलपुर आए श्री महंत से कहा कि पार्टी में नए सिरे से जो प्रयास संगठन स्तर पर शुरू हुए हैं, इससे पार्टी मजबूत हो रही है।
पूर्व प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी को निभाया इसके बाद कांग्रेस अब आदिवासी क्षेत्र में फोकस करने के मूड में है।
यही एक कारण है कि प्रदेश के नए प्रभारी पीएल पुनिया के साथ दो सह प्रभारी बनाए गए हैं। ऐसा किए जाने से कांग्रेस की पहुंच दूर तक और आसानी से होगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सभी मंत्री भ्रष्ट हैं, जिन्हें जनता देख रही है। शहरी इलाके में भी सभी त्रस्त हैं।
ग्रामीण इलाके में भी किसी को बक्शा नहीं जा रहा है।
अहंकार से चूर भाजपा की सरकार भले ही 70 सीट का दावा कर रही हो, यह उनके लिए सब्जबाग है। बस्तर के परिपेक्ष्य में श्री महंत ने कहा कि नगरनार इस्पात संयंत्र का जिस तरह से निजीकरण हो रहा है वह गलत है।
कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। भाजपा की सरकार हमेशा से उद्योगपतियों के लिए काम करती आई है वो देश को इनके हाथ बेचना चाहती है, इसलिए हर स्तर पर निजीकरण का समर्थन करती है।


