अय्यर और पंत के अर्धशतक, भारत का चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और उसने 25 रन तक ओपनर लोकेश राहुल तथा कप्तान विराट कोहली के विकेट गंवा दिए।

चेन्नई। श्रेयस अय्यर (70) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (71) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 114 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार को यहां पहले वनडे में 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और उसने 25 रन तक ओपनर लोकेश राहुल तथा कप्तान विराट कोहली के विकेट गंवा दिए। राहुल ने छह और विराट ने चार रन बनाये। शेल्डन कॉट्रेल ने सातवें ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों को आउट किया। ओपनर रोहित शर्मा 56 गेंदों में छह चौकों के सहारे 36 रन बनाकर तीसरे बल्लेबाज के रूप में 80 के स्कोर पर आउट हुए।
इस समय भारतीय पारी संकट में नजर आ रही थी लेकिन भरोसेमंद अय्यर और आलोचनाओं से घिरे पंत ने इसके बाद धैर्य और साहस के साथ खेलते हुए चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। 25 वर्षीय अय्यर ने अपने 10वें वनडे में अपना पांचवां अर्धशतक बनाया जबकि अपनी खराब फॉर्म को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे 22 वर्षीय पंत ने अपने 13वें वनडे में जाकर अपना पहला अर्धशतक बनाया। पंत का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन था।
अय्यर ने 88 गेंदों पर 70 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि पंत ने 69 गेंदों पर 71 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया।


