क्या एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष पद की ताजपोशी के लिए तैयार हैं राहुल गांधी !
कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान जारी है

नई दिल्ली। कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान जारी है। मौजूदा समय में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर अब एक बार फिर से सियासी मतभेद शुरु हो गए हैं। कांग्रेस के भीतर ही मचे अध्यक्ष को लेकर घमासान का अब अंत होता दिखाई दे रहा है। जी हां कल यानि की शनिवार को हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में अब नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हुई। बैठक के बाद एक बार फिर से ये माना जा रहा है कि राहुल गांधी की ताजपोशी फिर से हो सकती है।
जी हां खबरों की माने तों राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की चर्चा जोरों पर हैं। सोनिया गांधी से लेकर अन्य नेता राहुल गांधी की फिर से ताजपोशी कांग्रेस के अध्यक्ष के रुप में चाहते है। गौरतलब है कि ये मांग काफी पहले से ही उठ रही थी कि राहुल गांधी ही कांग्रेस का नेतृत्व करें और उनके नेतृत्व में एक बार फिर से कांग्रेस खुद को खड़ा करें। अब इस बैठक में राहुल गांधी का ही नाम एक बार फिर से निकलकर सामने आया है।
माना ये भी जा रहा है कि राहुल गांधी भी इस मांग के लिए तैयार है। जी हां राहुल ने कहा है कि अगर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ये मांग है तो मैं मना नहीं कर सकता लेकिन फिर भी आखिरी फैसला चुनाव से ही किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैं वरिष्ठ नेताओं को महत्व देता हूं। इनमें से बहुत सारे लोगों ने मेरे पिता के साथ काम किया है। अंतत: पार्टी जो भी फैसला करेगी उसे निभाने के लिए मैं बखूबी तैयार हूं।"
आपको बता दें कि सोनिया गांधी के कांग्रेस की कमान संभालने पर पार्टी में घमासान मच गया था। कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी और सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिखी थी। अब कल सोनिया गांधी ने आखिरकार इन नाराज नेताओं से मुलाकात की और अब जाकर नए अधयक्ष की तलाश शुरु हो गई है।


