घुसपैठियों ने युवाओं की नौकरियां छीन ली: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि घुसपैठियों ने युवाओं की नौकरियां छीन ली हैं और गरीबों का अनाज चोरी कर लिया है
तेहट्टा। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि घुसपैठियों ने युवाओं की नौकरियां छीन ली हैं और गरीबों का अनाज चोरी कर लिया है।
HM Shri @AmitShah's roadshow in Barrackpore, West Bengal.#BanglarManushBJPErSathe https://t.co/GKDahL9OF1
— BJP (@BJP4India) April 16, 2021
अमित शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यदि बंगाल में घुसपैठ की स्थिति बनी रहती है, तो मेरा विश्वास कीजिए, यह न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश के लिए खतरा पैदा करेगा।”
HM Shri @AmitShah addresses public meeting in Tehatta, West Bengal.#BanglarManushBJPErSathe https://t.co/JYj7bFuALc
— BJP (@BJP4India) April 16, 2021
उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनते ही नमशूद्र और ऐसे सभी समुदायों को सीएए के तहत नागरिकता दे दी जाएगी। उन्होंने कहा, “दीदी मटुआ, नमशूद्र को नागरिकता देने की अनिच्छुक हैं क्योंकि उनका वोट बैंक ऐसा नहीं चाहता लेकिन भाजपा उन्हें नागरिकता प्रदान करेगी।”
भाजपा नेता ने कहा कि जो लोग 70 साल से यहां रह रहे हैं, वे अपने ही देश में एक शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं, भाजपा उन्हें नागरिकता देगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नागरिकता पाने वाले शरणार्थियों के लिए 100 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाएगा।
अमित शाह ने राहुल गांधी को ‘पर्यटक राजनीतिज्ञ’ करार देते हुए कहा कि भाजपा का डीएनए ‘विकास, राष्ट्रवाद और आत्मनिर्भर भारत’ है। उन्होंने कहा, “राहुल बाबा ने भाजपा के डीएनए के बारे में पूछा है। मैं उन्हें सूचित करना चाहता हूं - डी - डेवलपमेंट, एन -नेशनलिज्म, ए - आत्मनिर्भर भारत, यही भाजपा का डीएनए है।”
गृह मंत्री ने कहा, “मैं आज आप सभी को बंगाल के नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हमने नए साल में प्रवेश किया है और दो मई को दीदी के प्रस्थान के साथ ही सोनार बंगाल के नए युग में प्रवेश करने वाला है।”


