जोगी की सभा में उमड़े किसान
ग्राम दाढ़ी में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि मुझे आज किसी भी चीज की जरूरत नहीं है आप लोगों के लिए राज्य में सरकार बनाना है

बेमेतरा। ग्राम दाढ़ी में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि मुझे आज किसी भी चीज की जरूरत नहीं है आप लोगों के लिए राज्य में सरकार बनाना है इसके लिए लबरा रमन सरकार को हटाना हैं।
इसके लिए हम सब तैयार रहे लोगों को उन्होंने विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब तैयार रहें उन्हें जोशीले नारा भरते हुए छत्तीसगढ़ी में कहां अबकी बार जोगी सरकार उन्होंने उपस्थित भीड़ से यह कहलवाया कि आप इस बार जोगी सरकार के लिए तैयार है ना जनता ने दोनों हाथ हिला कर हां कहकर जोगी का समर्थन व्यक्त करते हुए हेलीकॉप्टर से निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे श्री जोगी ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों के हितैषी बनने के लिए उन्होंने 2100 रुपये बोनस देने की बात की थी किंतु बोनस की राशि में भारी कटौती कर सरकार किसानों के साथ धोखा धड़ी कर रहे हैं।
इसी प्रकार आबकारी विभाग में चना वितरण करने की बात कही थी तथा महिलाओं को 15 किलो चावल देने की बात कही थी वह भी पूरा नहीं कर पाई यह सरकार इस बार प्रदेश में जोगी की सरकार को लाना है अंत में उन्होंने अपने उद्बोधन में भीड़ को देखकर आश्चर्य व्यक्त करते हुए आसपास के अपने कार्यकर्ताओं से करीब 5 मर्तबा यह जानना चाहा कि इतनी विशाल भीड़ कहां से आई है।
अलग-अलग लोगों से इस बात की जानकारी बराबर वह मंच में बैठे-बैठे लेते रहे किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए जोगी कांग्रेस के युवा वरिष्ठ नेता योगेश तिवारी ने कहा कि षड्यंत्र पूर्वक छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति मामले में फसाया गया था इसके लिए उन्होंने उपस्थित समूह को बताया कि कोर्ट ने जोगी की जाति के मामले पर मामला खारिज कर दिए जाने की जानकारी माइक पर देने पर उत्साहित जनता ने ताली बजाकर श्री तिवारी का उत्साहवर्धन किया तथा उन्होंने किसानों को बताते हुए राज्य में जोगी सरकार लाने का आह्वान किया।


