सरकार के पास डाटा है तो जनता को लाईन में क्यों लगवाए : शेखावत
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार के राहत शिविरों को जनता के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि एक तो जनता का ही पैसा जनता को दे रहे हैं

चित्तौड़गढ़। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार के राहत शिविरों को जनता के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि एक तो जनता का ही पैसा जनता को दे रहे हैं और उपर से लाभार्थियों का सारा डेटा सरकार के पास होने के बावजूद जनता को तेज गर्मी में राहत के नाम पर लाईनों में लगने पर मजबूर कर दिया है।
श्री शेखावत ने आज यहां जन आक्रोश महाघेराव सभा में भारी संख्या में आए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के पास पहले से पचास युनिट मुफ्त लेने वाले, खाद्य सुरक्षा में पहले से मुफ्त अनाज लेने वाले, उज्जवला गैस कनेक् शन धारी महिलाओं, आठ सौ रूपये की बिजली सब्सिडी लेने वाले किसानों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले प्रदेश के लोगों का सम्पूर्ण डाटा पहले से मौजूद है तो मंहगाई राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जनता को तेज गर्मी में लाईन में खड़ा करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके साथ धोखा कर रहे है।
उन्होने मुख्यमंत्री से कहा कि जनता के साथ यह धोखेबाजी बंद करे और अगर वास्तव में मंहगाई से राहत देने की मंशा है तो वो पेट्रोल डीजल पर वैट कम करें जो देश में सबसे ज्यादा होने के कारण सबसे ज्यादा दरों को कम करें। गहलोत को राजस्थान की राजनीति का रावण बताते हुए मौजूद जनता का आव्हान किया कि किसानों, युवाओं और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते हिंदुत्व की हत्या करने के दोषी रावण को राज्य से हटाने में एकजुट हो जाए।
उन्होंने मुफ्त देने वाली राहत की राशि के आंकड़ों और वसूली जाने वाली राशि का फर्क बताया और कहा कि मध्यमवर्गीय जनता की जेब से लेकर जनता को ही देने की ये जादूगरी नहीं चलेगी।
सभा को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंहगाई राहत शिविरों के धोखे और ना जाने किससे सर्वे करवाया जो दावा कर रहे हैं कि हमारी सरकार रिपिट हो रही है जबकि वास्तविकता यह है कि जनता ने इस सरकार और कांग्रेस को इस बार अगले पचास वर्ष तक के लिए डिलीट करने का मन बना लिया है।
सभा के बाद हजारों की संख्या में आए कार्यकर्ता एवं आमजन पैदल कलेक्ट्री तक नारेबाजी करते हुए गये जहां पर कलेक्ट्री का घेराव किया गया। सभा में शेखावत, जोशी सहित पूर्व मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी एवं जिलाध्यक्ष गौतम दक के साथ सभी वक्ताओं ने अपने भाषण में उदयपुर में कन्हैयालाल की बर्बर हत्या और राज्य में हो रहे साम्प्रदायिक दंगों को प्रमुख रूप से उठाया।


