किसान खुशहाल तो प्रदेश व देश खुशहाल : जयप्रताप सिंह
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फसल ऋण योजना के तहत गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फसल ऋण योजना के तहत गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री व आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री जयप्रताप सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह एवं नोएडा के पंकज सिंह ने फसल ऋण मोचन योजना के प्रमाण पत्र किसानों को वितरित करते हुए उनका सम्मान किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह ने उपस्थित किसानों का आहवान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर रूप से किसानों के हित में कार्य कर रही है, और सरकार की स्पष्ट मंशा है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, और यहां का किसान खुशहाल होगा तो प्रदेश एवं देश खुशहाल बनेगा।
इसी मंतव्य के साथ कार्य कर रही है, और सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नही है। प्रदेश सरकार चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा पार्टी के संकल्प पत्र में किसान ऋण माफी का संकल्प लिया गया था जिसें आज पूरे प्रदेश में पूरा करते हुए प्रदेश के लगभग 86 लाख किसानों को फसल ऋण मोचन योजना का लाभ प्रदान करते हुए 1 लाख रुपए तक के ऋण माफ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में गौतमबुद्धनगर में किसानों के सम्मान में आयोजित किया गया है, जिसके तहत प्रथम चरण में 2622 किसानों को फसल ऋण मोचन योजना का लाभ प्रदान करते हुए उनके ऋण का 20 करोड़ 74 लाख रुपए किसानों के खातों में सरकार द्वारा जमा कराया गया है।
छूटे हुए किसानों को दूसरे चरण में लाभ प्रदान किया जाएगा उसकी प्रक्रिया जारी है और 22 से 24 सितम्बर के बीच दूसरे चरण मे चयनित किसानों को फसल ऋण मोचन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा किसान हमेशा ही प्राकृतिक आपदा से परेशान रहता है और हमेशा किसान पर कर्ज बना रहता है। इसी दृष्टि से प्रदेश सरकार के द्वारा निर्णय लेते हुए प्रदेश का किसान खुशहाल बने और किसान का सम्मान हमेशा बना रहे फसल ऋण मोचन योजना का लाभ प्रदान किया गया है।


