भाजपा को फिल्म की फ्रेंचाइजी मिले तो उसका नाम होगा ‘लाई हार्ड': राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने टूजी स्पेक्ट्रम और आर्दश सोसाइटी घोटाला मामले में अदालत के फैसले पर भाजपा पर तंज कसा है

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने टूजी स्पेक्ट्रम और आर्दश सोसाइटी घोटाला मामले में अदालत के फैसले पर भाजपा पर तंज कसा है।
गांधी ने आज गुजरात रवाना होने के पहले एक ट्वीट में हॉलीवुड की फिल्म ‘डाई हार्ड’ का हवाला देते कहा कि ‘अगर भाजपा को फिल्म की फ्रेंचाइजी मिले तो उसका नाम होगा ‘ लाई हार्ड’ क्योंकि भाजपा हमेशा ही झूठ बोलती है। उसने न जाने कितने सारे झूठ बोले हैं।’
If BJP had a film franchise it would be called Lie Hard #BJPLieHard #BJPLies #HowManyBJPLies
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 23, 2017
कांग्रेस की बागडोर संभालने के बाद कल पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की पहली बैठक को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा था कि संप्रग सरकार के खिलाफ 2जी मुद्दे को एक बडा हथियार बनाया गया और उसकी असलियत अदालत के फैसले के बाद सामने आ गयी है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा का मॉडल यह है कि झूठ बोलते रहे और उसे तब तक दोहराते रहो जब तक उस पर लोग यकीन न कर ले, लेकिन अब लोग उनसे सवाल पूछने लगे हैं और यह कांग्रेस के लिए बहुत सकारात्मक हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रगतिशील गठबंधन सरकार को बदनाम करने के लिए 2जी घोटाले का झूठा तानाबाना बुना जिसकी अदालत के फैसले से कलई खुल गयी और इसके लिए प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए।


