आईडीबीआई बैंक को 9 हजार करोड़ का बेलआउट पैकेज मिलेगा: प्रकाश जावड़ेकर
सरकार ने आईडीबीआई बैंक के पुनर्पूंजीकरण के लिए 9,300 करोड़ रुपये निवेश को मंजूरी प्रदान कर दी

नयी दिल्ली । सरकार ने आईडीबीआई बैंक के पुनर्पूंजीकरण के लिए 9,300 करोड़ रुपये निवेश को मंजूरी प्रदान कर दी है।
आज कैबिनेट में @IDBI_Bank में पूंजी डालने को मंजूरी मिली, @IDBI_Bank में ₹ 9000 करोड़ की पूंजी दी जाएगी, @LICIndiaForever ₹ 4743 करोड़ देगी और ₹ 4557 करोड़ सरकार देगी #Cabinet@BJP4India @DDNewsLive @airnewsalerts @PIB_India pic.twitter.com/SDnxwRAx5K
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 3, 2019
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज यहाँ हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुये सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवददाताओं से कहा कि इस बैंक में एलआईसी की 51 प्रतिशत और सरकार की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दोनों शेयरधारक इसमें 9,200 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगे। इसमें एलआईसी 4,700 करोड़ रुपये से अधिक का और सरकार 4,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने 3,800 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है और एलआईसी के 250 करोड़ रुपये प्रीमियम के पॉलिसियाँ बेची है। बैंक के अगले वित्त वर्ष में दो हजार करोड़ रुपये के प्रीमियम की पॉलिसियाँ बेचने का लक्ष्य है। इसके साथ ही बैंक आवास ऋण सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी कारोबार को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।
एलआईसी ने आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके इस बैंक में नियंत्रक 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का पिछले साल अधिग्रहण किया था। अभी इस बैंक में सरकार और एलआईसी की हिस्सेदारी है।


