शिशु पीजीआई में आईसीयू, एनआईसीयू ऑपरेशन थियेटर की हुई शुरुआत
चिकित्सा व्यवस्था को और दुरस्त करने के दिशा में प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है
नोएडा। चिकित्सा व्यवस्था को और दुरस्त करने के दिशा में प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में योगी कैबिनेट ने चिकित्सा से जुड़े संस्थानों में मिलने वाली सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की है।
यह बातें सूबे के चिकित्सीय शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कही। वह नोएडा के सेक्टर-30 स्थित सुपरस्पेशलिटी शिशु अस्पताल एवं परस्नातक शिक्षण संस्थान पहुंचे थे। उन्होंने यहा अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू, ऑपरेशन थियेटर व डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं के शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी। यहा अन्य विभाग भी जल्द से जल्द खोले जाएंगे। ताकि गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज यहा किया जा सके।
वहीं, शैक्षणिक सत्र भी शुरू किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि हमारे देश में चिकित्सा सुविधाएं लगातार आगे बढ़ रही है इसी का नतीजा है कि न केवल देश के लोग बल्कि विदेशी लोग भी यहां की चिकित्सीय प्रणाली पर भरोसा बढ़ा है। केंद्र व राज्य सरकार लगातार इस क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रही है।
वहीं, विधायक पंकज सिंह ने बताया कि सूबे की सरकार चिकित्सीय व्यवस्था को लेकर लगातार प्रयासरत है।
विधानसभा में पहले बजट में चिकित्सा को लेकर कई प्रमुख घोषणाएं की थी। जिसमे सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय व स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान नोएडा में उपकरणों की खरीद के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। इस मौके अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अरूण कुमार भट्ट के साथ चिकित्सिक व पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद रहा।


