मैं अपने देश की रक्षा के लिए खड़ा था, खड़ा हूँ और खड़ा रहूँगा: राहुल गांधी
आज मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस करके 'खेती का खून' बुकलेट जारी की

नई दिल्ली। आज मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस करके 'खेती का खून' बुकलेट जारी की।
LIVE: Special Press Briefing by Shri @RahulGandhi at AICC HQ https://t.co/vUt6PTUz49
— Youth Congress (@IYC) January 19, 2021
इस दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों को संबोधित किया और मोदी सरकार पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने साफ कहा कि सरकार मेरे ऊपर कोई दाग नहीं लगा सकती क्योंकि मैं साफ सुथरा आदमी हूं।
राहुल गांधी ने शुरुआआत में कहा देश के 62 करोड़ मेहनती किसान-मज़दूर के लिए न्याय की माँग के संबंध में मेरी पत्रकार वार्ता। उन्होंने कहा आज तक कृषि का फायदा किसानों और मजदूरों को मिलता था। अब प्रधानमंत्री कृषि को सिर्फ 3-4 लोगों के हाथ में सौंपना चाहते है । पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा प्रधानमंत्री सोच रहे हैं कि वे किसानों को थका देंगे। लेकिन ये उनकी गलतफहमी है। किसान प्रधानमंत्री से ज्यादा होसियार है।
उन्होंने कहा मोदी जी खेती को अपने चार पांच मालिकों को देना चाह रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर जो किसान डंटे हुए हैं वो अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए लड़ रहे हैं।
मोदी जी खेती को अपने चार पांच मालिकों को देना चाह रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर जो किसान डंटे हुए हैं वो अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए लड़ रहे हैं - श्री @RahulGandhi जी#RahulGandhiWithFarmers pic.twitter.com/ClfwsDnLe1
— Youth Congress (@IYC) January 19, 2021
“Three new laws are designed to destroy Indian Agriculture, by destroying APMC, Weakening the Essential Commodities Act, by making sure that no Indian farmers can go to court to protect themselves.” - Shri @RahulGandhi #RahulGandhiWithFarmers pic.twitter.com/qG1iWx7BjS
— Youth Congress (@IYC) January 19, 2021
राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री मुझे गोली मार सकते हैं लेकिन मुझ पर कोई आरोप नहीं लगा सकते हैं। मैंने कुछ ग़लत नहीं किया है। मैं साफ सूथरा आदमी हूं।
अर्णव गोस्वामी के मसले पर भी राहुल गांधी ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा यदि वायु सेना की सीक्रेट बातें अर्नब गोस्वामी को पता थी। तो इसका मतलब यह पाकिस्तान को भी पता होगी। देश की खुफिया जानकारी किसी पत्रकार को देना क्रिमिनल एक्ट है।
उन्होंने आगे कहा इस बात की जांच होनी चाहिए कि अर्णव गोस्वामी को सेना की सीक्रेट जानकारी किसने दी। प्रधानमंत्री ने, गृह मंत्री ने, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने या किसी और ने ???
देश की खुफिया जानकारी किसी पत्रकार को देना क्रिमिनल एक्ट है - श्री @RahulGandhi जी #RahulGandhiWithFarmers pic.twitter.com/o4tsBTKSVR
— Youth Congress (@IYC) January 19, 2021
राहुल गांधी ने जे पी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जेपी नड्डा कौन हैं जो मैं उनके सवालों का जवाब दूंगा??? मेरी रिस्पांसिबिलिटी देश के आम लोगों और किसानों के प्रति है। मैं उनके सवालों का जवाब दूं। जिस तरह अंग्रेज हिंदुस्तान को चलाते थे उसी तरह बीजेपी देश को चला रही है। देश में डर का माहौल है। हर संस्थान पर भाजपा का नियंत्रण है
उन्होंने कहा मैं किसी से नहीं डरता। मैं अपने देश की रक्षा के लिए खड़ा था, खड़ा हूँ और खड़ा रहूँगा। ये मेरा धर्म है । देश के लोगों के लिए लड़ना मेरी ड्यूटी है। यदि कोई मेरे साथ नहीं होगा तब भी मैं अकेले लड़ूंगा । राहुल गांधी ने साफ कहा कि मैं किसान और देश की लड़ाई आखिरी दम तक लडूंगा क्योंकि मैं किसी का गुलाम नहीं हूं।


