Top
Begin typing your search above and press return to search.

राफेल मुद्दे पर मैं पीएम के साथ मंच साझा करने को तैयार हूं: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फ्रांस के साथ नये राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली बहस की चुनौती दी और आश्चर्य जताया कि प्रधानमंंत्री सौदे के पीछे छिपे सत्य को सामने लाने से दूर

राफेल मुद्दे पर मैं पीएम के साथ मंच साझा करने को तैयार हूं: राहुल गांधी
X

बीदर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फ्रांस के साथ नये राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली बहस की चुनौती दी और आश्चर्य जताया कि प्रधानमंंत्री सौदे के पीछे छिपे सत्य को सामने लाने से दूर क्यों भाग रहे हैं।

राहुल गांधी अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से शुरू की गयी ‘जनध्वनि यात्रा’ को संबोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा, “ आप मुझसे दूर क्यों भाग रहे हैं। आप अपने मित्र अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए इस सबसे बड़े भ्रष्ट सौदे के अपराध में सहभागी हैं। कम से कम जनता को तो जवाब दें।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह सौदे के संबंध में बहस के लिए पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने राफेल सौदे पर संसद में उठाये गये उनके मुद्दों पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया।

उन्होंने कहा, “ मैंने समूचे देश से कहा है कि पीएम मोदी ने सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को टेक्नालॉजी हस्तातंरण के बाद एयरक्राफ्ट बनाने की अनुमति न देकर नया राफेल सौदा किया। उन्होंने अंबानी को फायदा पहुंचाने और धनी मित्रों की सहायता के लिए ऐसा किया है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने 526 करोड़ रुपये प्रति विमान खरीदने का सौदा किया था लेकिन नये समझौते के तहत पीएम मोदी ने 1600 करोड़ रुपये प्रति विमान खरीदने का सौदा किया जिसका सौदा अनुभवहीन अनिल अंबानी की कंपनी को दिलाया गया। उन्होंने कहा, “ अंबानी की यह कंपनी नया सौदा किये जाने से केवल 10 दिन पहले ही अस्तित्व में आयी थी। कंपनी ने एक भी विमान नहीं बनाया है। क्या यह एक घोटाला नहीं हैं। एचएएल के लिए सौदा किया जाता तो देश के युवाओं को रोजगार मिलते, जिसके वे हकदार हैं।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it