'हिमालया मैन' ने कोहली, पंत को बनाया ब्रांड एम्बेसडर
वेलनेस कंपनी हिमालया ने आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को 'हिमालया मैन फेस केयर रेंज' का ब्रैंड एम्बेस्डर बनाया

बेंगलुरू । वेलनेस कंपनी हिमालया ने आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को 'हिमालया मैन फेस केयर रेंज' का ब्रैंड एम्बेस्डर बनाया है।
इस करार के तहत किए जाने वाले पहले विज्ञापन में दोनों खिलाड़ी कंपनी का प्रचार करते हुए दिखेंगे।
इस करार पर कोहली ने कहा, "मैं टीम हिमालया का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। यह एक भरोसेमंद उत्पाद है और मेरे पसंदीदा उत्पादों में से भी है। मैं लंबे समय से इसके उत्पादों का उपयोग करता आ रहा हूं।"
Watch me and @RishabPant777 team up with @HimalayaMEN to take care of the one problem that keeps coming back. PIMPLES! #HimalayaMenPimplesGottaGo #LookingGoodAndLovingIt #VIRATxRISHABH pic.twitter.com/Pj4qetiOX1
— Virat Kohli (@imVkohli) May 16, 2019
पंत ने कहा, "मैं इस करार से काफी खुश हूं। हिमालया 88 साल से लोगों को स्वास्थय और खुशी से भरपूर जिंदगी जीने में मदद करता है। मैं पुरुषों के लिए बनाए गए इस उत्पाद के साथ जुड़ने पर गर्व महसूस करता आ रहा हूं। मेरे जैसे युवा हमेशा से अपने आप को संवारने के लिए अच्छे उत्पादों की तलाफ में रहते हैं। उनके लिए सबसे सही समाधान हिमालया मैन है।"
“…So everyone’s been asking me about this 😄..I know you said kisi ko matt batana but I just can’t contain the excitement, bhai. For more, CHECK OUT @imVkohli handle TOMORROW!!!” #ViratxRishabh pic.twitter.com/bF7Jg8QMVL
— Rishabh Pant (@RishabPant777) May 15, 2019


