हार्दिक और जेएनयू छात्र जिग्नेश की राहुल के साथ मुलाकात टली
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आज गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास के नेता हार्दिक पटेल तथा दलित सेना के नेता तथा जेएनयू के छात्र जिग्नेश मेवाणी के साथ होने वाली बैठक टल गयी है।

गांधीनगर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आज गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास के नेता हार्दिक पटेल तथा दलित सेना के नेता तथा जेएनयू के छात्र जिग्नेश मेवाणी के साथ होने वाली बैठक टल गयी है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर के अलावा हार्दिक और जिग्नेश को गांधी से बातचीत के लिए आमंत्रण दिया था। इनमें से अल्पेश ने उनसे दो दिन पूर्व दिल्ली में मुलाकात की तथा आज यहां गांधी की उपस्थिति में एक रैली के दौरान विधिवत कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक और जिग्नेश के साथ आज गांधी की बातचीत नहीं हो रही है।
अब यह बाद में एक, दो अथवा तीन नवंबर को होगी। सोलंकी ने कहा कि आज उनकी भी इन दोनो नेताओं से बातचीत नहीं हुई। सोलंकी ने कहा कि भाजपा की नैया गुजरात में डूब रही है और इसे कोई बचा नहीं सकता। प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष बार बार गुजरात के चक्कर लगा रहे हैं।
पूरा मोदी मंत्रिमंडल और भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री भी आ जा रहे हैं पर इससे कोई फर्क पडने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भाजपा के 22 साल के कुशासन को खत्म करने के लिए सभी ताकतें एक साथ आयें।
ज्ञातव्य है कि कांग्रेस की कल जारी विज्ञप्ति में आज उनके गुजरात में हार्दिक और पाटीदार नेताओं तथा दलित नेताओं के साथ बैठक का कार्यक्रम भी दर्शाया गया था।


