राहुल गांधी मामले में सुनवाई आज, अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का है मामला
झारखंड हाईकोर्ट में 16 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े एक मामले की सुनवाई होने वाली है

नई दिल्ली। झारखंड हाईकोर्ट में 16 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े एक मामले की सुनवाई होने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला है। आज अपमानजनक टिप्पणी को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।
इस मामले में रांची सिविल कोर्ट द्वारा जारी नोटिस पर हाई कोर्ट पहले ही रोक लगा चुका है। मामले की सुनवाई जस्टिस अंबुजनाथ की कोर्ट में होगी। राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश और दीपांकर राय पेश होंगे। राहुल के वकील पीयूष चित्रेश ने बताया कि कोर्ट में पक्ष रखने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
यह मामला साल 2019 का है. भाजपा नेता नवीन झा ने आरोप लगाया था कि 2018 में कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान चाईबासा में राहुल गांधी ने भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।
इसको लेकर उन्होंने निचली अदालत में याचिका दाखिल की. बाद में यह मामला झारखंड हाईकोर्ट में पहुंचा। राहुल ने कहा था कि बीजेपी में ही कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, कांग्रेस में नहीं।


