Top
Begin typing your search above and press return to search.

'वो अकेले OBC बचे हैं', राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस की जीत के लिए दिन-रात मेहनत कर रही टीम का रविवार को यहां हौसला बढ़ाया।

वो अकेले OBC बचे हैं, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
X
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस की जीत के लिए दिन-रात मेहनत कर रही टीम का रविवार को यहां हौसला बढ़ाया।
आगामी विधानसभा आम चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए राजस्थान दौरे पर आये श्री राहुल गांधी जयपुर स्थित पीसीसी वॉर रूम पहुंचे। इस दौरान एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस के सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन शशिकांत सेंथिल, को-चेयरमैन लोकेश शर्मा, जसवंत गुर्जर और कैप्टन अरविंद कुमार के साथ चुनावों को लेकर चल रही गतिविधियों एवं भविष्य की रणनीति चर्चा की।
श्री राहुल गांधी ने प्रदेश में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात काम कर रहे पीसीसी वॉर रूम की टीम से आत्मीयता से मुलाकात की। उन्होंने वॉर रूम के पदाधिकारियों से वॉर रूम की कार्य प्रणाली को नजदीक से समझा।
कार्यप्रणाली की निरंतर मॉनिटरिंग से राहुल गांधी काफी प्रभावित नजर आए और उन्होंने प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद वॉर रूम का रिपोर्ट कार्ड भी मांगा।

वहीं पीसीसी सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने श्री राहुल गांधी को बताया कि एक अलग से चल रहा कॉल सेंटर भी 24x7 काम कर रहा है जोकि विधानसभाओं में लगभग 400 से 500 कॉल्स प्रतिदन करता है और वहां की वास्तविक स्थिति का आंकलन करते हुए एक रिपोर्ट बनता है।
इसकी भी मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है ताकि रियल टाइम अपडेट के जरिए जनता का फीडबैक मिल सके और उसके हिसाब से अगर पार्टी की चुनाव प्रचार की रणनीति में बदलाव की जरूरत हो तो उसके लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें ताकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी सुनिश्चित की जा सके।

Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it