हरियाणा: बैंक कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च
सरकार के साथ वेतन समझौता न होने के विरोध में हरियाणा के हिसार में बैंक कर्मचारियों -अधिकारियों ने आज देर शाम कैंडल मार्च निकालते हुए अपना विरोध जताया

हिसार। सरकार के साथ वेतन समझौता न होने के विरोध में हरियाणा के हिसार में बैंक कर्मचारियों -अधिकारियों ने आज देर शाम कैंडल मार्च निकालते हुए अपना विरोध जताया।
इसके साथ ही कल (शुक्रवार, 21 दिसंबर) को पूर्ण हड़ताल करने की भी घोषणा की। एआईबीओसी के बैनर तले इस आंदोलन की अगुवाई क्षेत्रीय सचिव संजय वर्मा, राज्य प्रतिनिधि राजेश पसरीजा आदि ने की। सभी बैंकों के अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैंक अधिकारी वेतन समझौते में न्यूनतम मूल वेतन केंद्रीय अधिकारियों की तर्ज पर देने तथा सभी स्केल के अधिकारियों को एक समान वेतन समझौते में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने तथा रिटायर्ड बैंक कर्मियों की पेंशन को संशोधित करने की मांग को भी प्रमुखता के साथ उठाया गया।
यूनियन नेता राजेंद्र नागपाल ने बताया कि बैंक के अधिकारियाें व कर्मचारियों ने 26 दिसंबर को भी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया हुआ है।


