राहुल गांधी ने देशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
कांग्रेस अध्यक्ष ने देशवासियों को नये साल पर बधाई दी और इस मौके पर सभी की खुशहाली की कामनाएं की

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को नये साल पर बधाई दी है और सभी की इस मौके पर सभी की खुशहाली की कामनाएं की हैं।
गांधी ने आज ट्वीट किया “पूरे देश को 2019 की बहुत शुभकामनाएँ। मेरी ख़्वाहिश है कि नया साल देश के लिए, किसानों और युवाओं के लिए, व्यापारियों और छोटे दुकानदारों के लिए, माताओं-बहनों के लिए, बहुत अच्छा होगा। अाप सबको बहुत-बहुत प्यार।”
पूरे देश को, 2019 की बहुत शुभकामनाएँ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 1, 2019
मेरी ख़्वाहिश है कि नया साल देश के लिए, किसानों और युवाओं के लिए, व्यापारियों, छोटे दुकानदारों के लिए, माताओ-बहनो के लिए, बहुत अच्छा होगा।
अाप सबको बहुत-बहुत प्यार। #HappyNewYear2019 pic.twitter.com/IZgDcFEYAQ
नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ उन्होंने एक पोस्टर भी पोस्ट किया है जिसमें देशवासियों के लिए हिंदी और अंग्रेजी में नव वर्ष 2019 की शुभकामनाएं की गयी हैं।


