गुजरात के मंत्री गणपत बोले- अगर शिवजी के अवतार हैं राहुल गांधी तो जहर पीकर दिखायें
गुजरात के कैबिनेट मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता गणपत वसावा ने आज एक विवादास्पद बयान दिया

बारडोली। गुजरात के कैबिनेट मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता गणपत वसावा ने आज एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को साक्षात शिवजी का अवतार बताने वाले पार्टी नेताओं को इस बात को साबित करने के लिए उन्हें जहर पिला कर देखना चाहिए।
वसावा ने आज यहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में कहा,‘मैने सोशल मीडिया में देखा है कि खासे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को साक्षात भगवान शिव का अवतार बता रहे हैं। पर आज का हमारा युवा भी काफी होशियार है। युवाओं का कहना है कि जब भी भारतीय सेना पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो कांग्रेसी नेता सबूत की मांग करते हैं। शिवजी ने लोगों को बचाने के लिए खुद जहर पी लिया था। ऐसे में कांग्रेसी नेताओं को राहुल गांधी को 500 ग्राम जहर पिला कर देखना चाहिए और अगर वह बच जायें तो ही उन्हें शिवजी का अवतार माना जाये।’
ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी वसावा ने कांग्रेसी नेताओं के बारे में विवादास्पद बयान दिया था। बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद वसावा ने कुछ हफ्ते पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि हर बार सबूत मांगने वाले कांग्रेसी नेताओं को सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान लड़ाकू विमान से बांध दिया जाना चाहिए ताकि वे स्वयं ऐसा होते देख सकें और सबूत की मांग न करें।


