गुजरात चुनाव: पीएम मोदी, राहुल और हार्दिक लोगों से चौक पे करेंगे चर्चा
गुजरात में चुनावी जंग के प्रचार का रंग जमाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज एक ही दिन पाटीदारों का गढ़ कहे जाने वाले सौराष्ट्र में चुनावी सभाएं करेंगे

राजकोट। गुजरात में चुनावी जंग के प्रचार का रंग जमाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज एक ही दिन पाटीदारों का गढ़ कहे जाने वाले सौराष्ट्र में चुनावी सभाएं करेंगे जबकि पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास)नेता हार्दिक पटेल किसानों की रैली को संबोधित करनके साथ ही लोगों से चौक पे चर्चा भी करेंगे।
मोदी और गांधी ने गुजरात में इस बार चुनाव को लेकर अब तक कई सभाएं की है पर दोनो मुख्य प्रतिद्वंद्वी दलों के सबसे बड़े ये प्रचारकर्ता आज पहली बार एक ही दिन राज्य में मौजूद रहेंगे।
मोदी कल देर रात ही राजकोट पहुंच चुके थे। उनकी चार में से पहली चुनावी सभा मोरबी में होगी जहां हार्दिक खाकरेची गांव में किसानों की एक सभा संबोधित करेंगे हालांकि इसके लिए प्रशासनिक अनुमति को लेकर अब भी स्पष्टता नहीं है। बाद में वह बेला गांव में चाय पे चर्चा और सज्जनपुरा गांव में चौक पे चर्चा करेंगे।
मोदी बाद में सोमनाथ के निकट प्राची में दूसरी सभा करेंगे और मंदिर में दर्शन भी कर सकते हैं। इसके बाद वह भावनगर के पालिताणा में तीसरी सभा करने के बाद दक्षिण गुजरात के नवसारी में चौथी और आज की अंतिम चुनावी सभा कर दिल्ली लौट जायेंगे।
गांधी दोपहर को दीव हवाई अड्डे पर पहुंचेगे और हेलीकॉप्टर से सोमनाथ मंदिर जायेंगे वहां पूजा करने के बाद जूनागढ के विसावदर में एक कार्नर मीटिंग करेंगे तथा अमरेली के साबरमती में सभा को संबोधित करेंगे। वह एक रोड शो भी कर सकते हैं और रात्रि विश्राम अमरेली में करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन भी वह विभिन्न सभाएं कर नयी दिल्ली रवाना होंगे।


