मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर अतिथि शिक्षक होंगे नियमित
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में कार्यरत एक लाख बीस हजार अतिथि शिक्षकों को 'गुरुजी' की तर्ज पर नियमित करने का वादा किया है

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में कार्यरत एक लाख बीस हजार अतिथि शिक्षकों को 'गुरुजी' की तर्ज पर नियमित करने का वादा किया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को सभी जिलों से आए अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार पिछले 14 सालों से शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है। उन्हें कांग्रेस न्याय दिलाएगी।
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस हमेशा अन्याय के खिलाफ रही है और हमारी सोच सकारात्मक है। अतिथि शिक्षकों का मुद्दा हमने वचनपत्र में शामिल किया है। हमने संकल्प लिया है कि वचनपत्र के एक-एक बिदु को समय सीमा निर्धारित करके पूरा करेंगे।"
कमलनाथ ने उन्होंने कहा कि शिक्षक, विद्यार्थी, किसान, महिलाएं, सबके सहयोग से मध्यप्रदेश में कांग्रेस का झंडा लहराएगा और सरकार बनेगी। मतदान को समय सीमित है, इसलिए सभी कार्यकर्ता सबकुछ छोड़कर केवल कांग्रेस को जिताने का काम करें।
इस मौके पर समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिह भी उपस्थित थे। ये सभी लोग प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेंद्र साहू के नेतृत्व में कमलनाथ से मिलने आए थे।


