Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रशासन से नाराज ग्रामीण श्रमदान करके गांवों के तालाबों का करेंगे गहरीकरण

शहर के साथ-साथ बेलतरा क्षेत्र के कई गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा

प्रशासन से नाराज ग्रामीण श्रमदान करके गांवों के तालाबों का करेंगे गहरीकरण
X

शहर से लेकर गांवों तक पानी की किल्लत, चंदा करके पार्षद ने कराया बोर

बिलासपुर। शहर के साथ-साथ बेलतरा क्षेत्र के कई गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है। अब तो अकलतरी, मदनपुर, बेलतरा, खमतराई, पौंसरा, रमतला, चिंगराजपारा, लिंगियाडीह, रानीगांव के लोगों ने संकल्प किया है कि यदि सरकार पानी नहीं दे सकती तो अब गांव वाले श्रमदान करके तालाब गहरीकरण करेंगे।

वहीं दूसरी ओर शहर में तालापारा, मगरपारा, विकासनगर, टिकरापारा समेत कई वार्डों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। भारत चौक तालापारा में दो दिन से पानी नहीं पहुंच रहा है। बोर खराब पड़ा है। निगम के अफसर बेसुध पड़े हैं। पार्षदों की भी नहीं सुन रहे हैं। विकास नगर में कांग्रेस पार्षद अखिलेश बाजपेयी की पहल पर लोगों ने एक लाख 15 हजार चंदा करके खुद के पैसे से बोरिंग कराया है।

मिनोचा कालोनी के पास एक कालोनी को निगम ने अवैध बताते हुए पानी देने से इनकार कर दिया था तो अखिलेश बाजपेयी ने मोहल्लेवासियों के सहयोग से इस बस्ती में पानी पहुंचाया। वहीं बबलू कुरैशी भी निगम अफसरों से खफा है। जूनी लाईन के दो सौ घरों में चार दिनों से पानी नहीं पहुंच रहा है। निगम ने सिर्फ एक टैंकर पानी पहुंचाया। लोग परेशान है।

महापौर व निगम के अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। टिकरापारा में भी गंदा पानी नल में आ रहा है। पार्षद सुनीता गोयल, जुगल गोयल ने कई बार जल विभाग को बोरिंग करने शिकायत की लेकिन आज तक निगम ने टिकरापारा में शुद्ध पेयजल की सप्लाई नहीं कराई। टिकरापारा के सैकड़ों घरों में गंदा पानी से पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता पिनॉल उपवेजा एक दर्जन गांव में पानी की किल्लत को लेकर प्रशासन के पास पहुंचे। पिनॉल उपवेजा का कहना है कि बेलतरा क्षेत्र के अकलतरी,मदनपुर, बेलतरा, खमतराई, मोपका, खैरखुंडी, पौंसरा, रमतला, पेंडरवा, रानीगांव के अलावा बेलतरा क्षेत्र के डबरीपारा, चिंगराजपारा, लिंगियाडीह, राजकिशोर नगर, में भीषण गर्मी में जलस्तर नीचे चला गया है।

बोरिंग सूख गया है। तालाब में पानी नहीं है। त्राहि-त्राहि मची हुई है। गांव वाले परेशान है। चोरहादेवरी गांव में तो 4 किलोमीटर दूर से लोग पानी ला रहे हैं। पिनॉल ने कहा है कि प्रशासन इन गांव को पानी नहीं देगा तो अब गांव वाले श्रमदान से तालाब गहरीकरण करेंगे। पीएचई ने 380 बोर करने की बात कही है। बेलतरा के लोगों ने सुराज अभियान में 80 बोरिंग कराने की मांग की है लेकिन आज तक बोरिंग नहीं किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it