ग्रेनफेल टावर घटना की जांच होगी: थेरेसा मे
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने मध्य लंदन स्थित 27 मंजिला ग्रेनफेल टावर में कल लगी भीषण आग की पूरी जांच कराने का भरोसा दिलाया है
लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने मध्य लंदन स्थित 27 मंजिला ग्रेनफेल टावर में कल लगी भीषण आग की पूरी जांच कराने का भरोसा दिलाया है। इस बहुमंजिली इमारत में लगी भीषण आग में 12 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 70 से अधिक जख्मी हो गये थे। इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस घटना में लोगोंं के मारे जाने और जख्मी हाेने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वह वादा करती हैं कि वह घटना की पूरा जांच करायेंगी जिससे आग लगने के कारणों का पता चल सके।
थेरेसा ने कहा,“ ग्रेनफेल टावर यथासंभव सुरक्षित है और इसमें आग लगना वाकई चिंताजनक है। इस दुर्घटना की पूरी जांच होगी जिससे पता लग सके कि कहां चूक हो गयी। कौन कौन से आवश्यक कदम उठाने जरूी थे और नहीं लिये गये।” उल्लेखनीय है कि दुर्घटना के बाद श्रीमती थेरेसा ने आपात सेवाओं के संबंध में दमकल मामलों के मंत्री निक हर्ड के साथ बैठक भी की थी।


