Begin typing your search above and press return to search.
जी परमेश्वर कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राहुल गांधी से करेंगे चर्चा
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से 18 जुलाई काे मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में चर्चा करेंगे

बेंगलुरु । कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से 18 जुलाई काे मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा, '' मैं, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, मंत्री डी. के. शिवकुमार दिल्ली जाएंगे और राहुल गांधी से मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में चर्चा करेंगे तथा विभिन्न बोर्ड और निगमों के प्रमुखों की नियुक्ति के बारे में भी बातचीत करेंगे। ''
उन्होंने रविवार को संवाददाताओं को संबाेधित करते हुए कहा, '' कावेरी मुद्दे पर उस दिन सांसदों की बैठक है और हम लोग भी कांग्रेस प्रमुख से मिलेंगे तथा लंबित मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे एवं विभिन्न बोर्डाें एवं निगमों के प्रमुखों की नियुक्ति के मसले पर भी चर्चा करेंगे। ''
Next Story


