खड़ी देशो में फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी उपाय करें सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि खड़ी देशों में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है और वहां असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय बड़ी संख्या में फंसे हुए है

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि खड़ी देशों में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है और वहां असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय बड़ी संख्या में फंसे हुए है इसलिए सरकार को उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल ज़रूरी उपाय करने चाहिए।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि सऊदी अरब, क़तर, संयुक्त अरब अमीरात आदि खाड़ी देशो में कोरोना की समस्या तेज़ी से बढ़ रही है। इन मुल्कों में असंगठित क्षेत्रो में बड़ी संख्या में भारतीय काम करते है और कई लोग इस रोग की चपेट में आ चुके है जिससे वहां रहने वाले भारती संकट में फंस गए है।
उन्होंने कहा कि वहां दूतावास लोगो को पर्याप्त सेवा नही दे पा रहे है। कई शहरों में मज़दूर शिविरों में रहते है और सामाजिक दूरी का भी पालन नही किया जा रहा है जिससे समुदाय में इस रोग के फैलने की संभावना बढ़ गयी है। भारी दिक्कतों का सामना कर रहे लोगो को संकट की इस घड़ी में बचाना आवश्यक है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि दुनिया के कई मुल्कों ने अपने लोगो को इन देशों से निकाला है और भारत सरकार इस मामले में चुप नही रह सकती है। उसे वहां फंसे अपने लोगो की सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह विदेशों और खास कर खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए तत्काल अरूरी कदम उठाए।


