सरकार चीन व्यापार में असंतुलन को लेकर बेहद चिंतित
सरकार ने आज कहा कि भारत के साथ चीन व्यापार में असंतुलन को लेकर बेहद चिंतित है और चीन सरकार के साथ विभिन्न स्तरों पर बात की है
नयी दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि भारत के साथ चीन व्यापार में असंतुलन को लेकर बेहद चिंतित है और चीन सरकार के साथ विभिन्न स्तरों पर बात की है लेकिन उसने भारतीय उत्पादों को चीनी बाज़ार में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां लोकसभा में प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में कहा कि चीन के साथ व्यापार असंतुलन हमारे लिये बहुत चिंता की बात है। दोनों देशों के बीच इस बारे में बातचीत चल रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी चीनी नेतृत्व के साथ इस विषय को उठाया है कि भारतीय उत्पादों को भी चीन के बाज़ार में प्रवेश दिया जाये। उन्होंने कहा कि इसमें राजस्व एवं गैर राजस्व दोनों प्रकार से बाधायें भी हैं। इन्हें दूर करने को लेकर काफी समय से बातचीत चल रही है। लेकिन इसमें चीन की ओर से बहुत ज़्यादा समय लग रहा है। इस बात से हम काफी चिंतित हैं।


