कुलभूषण को न्याय दिलाने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाएगी: राजनाथ
राजनाथ ने लोकसभा में कहा की भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव निर्दोष हैं और पाक सैन्य अदालत का उन्हें जासूस बताकर फांसी देने का फैसला गलत है इसलिए अपने नागरिक को न्याय दिलाने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाएगी
नयी दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में आज कहा कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव निर्दोष हैं और पाकिस्तान सैन्य अदालत का उन्हें जासूस बताकर फांसी देने का फैसला गलत है इसलिए अपने नागरिक को न्याय दिलाने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाएगी।
लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होने से पहले पूरे सदन द्वारा जाधव को फांसी देने के पाकिस्तानी सैनिक अदालत के फैसले की एक स्वर में कड़ी निंदा किए जाने के बाद श्री सिंह ने कहा वह सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हैं।
उन्होंने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में जो भी जरूरी होगा, सरकार हर कदम उठाएगी और सुनिश्चित करेगी कि जाधव के साथ न्याय हो। सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की यह कार्रवाई अत्यंत निंदनीय है और इससे उसका असली चेहरा सामने आ गया है।
उन्होंने कहा कि श्री जाधव निर्दोष हैं। पाकिस्तानी सेना ने पिछले वर्ष मार्च में ईरान से उनका अपहरण किया था और आरोप लगाया कि वह जासूसी कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि वह भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं और अपने काम के लिए ईरान गए थे।
गृहमंत्री ने सवाल किया कि जाधव के पास भारतीय पासपोर्ट है तो ऐसी स्थिति में वह जासूस कैसे हो सकते हैं। उनका ईरान के चारवाह में वहां के एक स्थानीय व्यक्ति के साथ कारोबारी रिश्ते थे और इस सिलसिले में वह लगातार ईरान जाया करते थे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान स्थित अपने उच्चायोग के माध्यम से उन्हें वकील उपलब्ध कराने का 13 बार प्रयास किया लेकिन पाकिस्तान ने इसकी इजाजत नहीं दी। उन्होंने इसे अन्याय बताया और कहा कि सरकार अपने नागरिक को न्याय दिलाने की हरहाल में कोशिश करेगी।


