सरकार पुड्डुचेरी के विकास के लिए हर संभव समर्थन देगी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार पुड्डुचेरी के विकास के लिए हर संभव समर्थन देगी

पुड्डुचेरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार पुड्डुचेरी के विकास के लिए हर संभव समर्थन देगी।
पीएम मोदी ने यहां तीन केंद्र प्रायोजित योजनाओं का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया तथा चार अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पुड्डुचेरी के लोग प्रतिभाशाली हैं और यहां की भूमि सुंदर है। उनकी सरकार केंद्रशासित प्रदेश के विकास के लिए हर संभव समर्थन देगी।
उन्होंने कहा कि वह तीन साल पहले यहां आए थे और पुड्डुचेरी की दिव्यता उन्हें इस स्थान पर वापस ले आयी। पुड्डुचेरी विविधता का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कई विकासात्मक परियोजनाओं के शुरू होने से पुड्डुचेरी के लोगों के जीवन में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सत्तनपुरम और नागपट्टिनम को कराईकल से जोड़ने वाले 56 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग-45ए की आधारशिला रखने से न सिर्फ सड़क संपर्क बेहतर होगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार होगा और साथ ही पवित्र शनिश्वरन मंदिर, वेलंकन्नी चर्च और नागौर दरगाह तक भी सुगमता से पहुंचा जा सकेगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने ग्रामीण एवं तटीय संपर्क को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं जिससे कृषि क्षेत्र को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि उपज को अच्छा बाजार मिले।
उन्होंने कहा कि सड़कों को चार लेन का बनाये जाने से स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के बीच घनिष्ठ संबंध बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में भारत ने फिटनेस और वेलनेस में सुधार के लिए कई प्रयास किये हैं।
उन्होंने कहा कि वह यहां इंदिरा गांधी खेल परिसर में 400 मीटर के सिंथेटिक ट्रैक की आधारशिला रख कर खुश हैं। उन्होंने कहा कि पुड्डुचेरी में अच्छी खेल सुविधाएं मिलने से यहां के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र को एक बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र बताते हुए कहा कि जो देश स्वास्थ्य देखभाल में निवेश करते हैं, वे चमकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के हमारे उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज जिपमर में रक्त केंद्र का उद्घाटन किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष के बजट आवंटन में स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ा हिस्सा दिया गया है।
उन्होंने संत तिरुवल्लुवर को उद्धृत करते हुए कहा कि अध्ययन और शिक्षा ही सच्ची दौलत है और अन्य कुछ भी स्थिर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के लिए, हमें गुणवत्तापूर्ण पेशेवरों की जरूरत है।
यहां एक छोटे बंदरगाह की आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा कि तट पुड्डुचेरी की आत्मा है और प्रदेश में मत्स्य पालन, बंदरगाह विकास और जहाजरानी क्षेत्रों में बहुत अधिक संभावनाएं हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि इस बंदरगाह का निर्माण पूरा होने के बाद उन मछुआरों को मदद मिलेगी जो मछली पकड़ने के लिए यहां से समुद्र में उतरते हैं। यह चेन्नई के साथ अत्यंत आवश्यक समुद्री संपर्क भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इससे पुड्डुचेरी में मालवाहक जहाजों का आवागमन सुगम हो जायेगा और तटीय शहरों के बीच यात्री परिवहन भी शुरू होगा।


