मप्र में पत्रकारों को आवास ऋण के ब्याज का 5 फीसदी सरकार भरेगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पत्रकारिता सम्मान समारोह में पत्रकारों को विशेष सुविधाएं देने का ऐलान किया

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पत्रकारिता सम्मान समारोह में पत्रकारों को विशेष सुविधाएं देने का ऐलान किया। उन्होंने पत्रकारों को बीमारी के इलाज के लिए दो लाख के बदले चार लाख और 25 लाख रुपये तक का आवास बनाने पर लगने वाले ब्याज का पांच प्रतिशत अनुदान सरकार की ओर से दिए जाने का ऐलान किया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने वहां के पत्रकारों को आवास निर्माण के लिए ब्याज मुक्त कर्ज दिलाने का पिछले दिनों ही ऐलान किया था। उसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान भी पत्रकारों को बड़ी सुविधाएं देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित समारोह में देश और प्रदेश के कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
समारोह में माणिकचंद्र बाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान से रामबहादुर राय और रमेश पतंगे, गणेशशंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान से अश्विनी कुमार, नलिनी सिंह, विद्यानिवास मिश्र राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान से अभिलाष खांडेकर और पी़ नारायणन को सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान राशि का चेक, शॉल व श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया।
राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। पत्रकार जगत के लोगों का मानना है कि सरकार की हर संभव कोशिश है कि पत्रकारों को किसी तरह संतुष्ट किया जाए। उसी के मद्देनजर सरकार पत्रकारों को तमाम तरह की सुविधाएं दे रही है। किसी को सरकारी आवास आवंटित किए जा रहे हैं, कई समितियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं, वेबसाइट चलाने वालों को लाखों रुपये के विज्ञापन दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के ऐच्छिक कोष से राशि देने का दौर जारी है। उसी क्रम में यह नई घोषणा की गई है।


