विकास निधि पर सरकार बदलेगी अपना फैसला
दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विशेष उल्लेख के मामले में लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार विधायक निधि पर फैसला बदल रही है जिससे विकास कार्य तेजी से हो सकेंगे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विशेष उल्लेख के मामले में लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार विधायक निधि पर फैसला बदल रही है जिससे विकास कार्य तेजी से हो सकेंगे।
गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनिल बाजपेयी ने क्षेत्र में नालों की सफाई ना होने से पैदा हुई समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाया।
आप विधायक राजेश ऋषि ने दिल्ली पुलिस के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में एक थाना उद्घाटन के मौके पर उन्हें नहीं बुलाया गया राजेश ऋषि ने कहा क्षेत्रीय थानेदार उन्हें पानी तक नहीं पूछते क्षेत्र में अपराध की बढ़ती घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया पुलिस अवैध वसूली कर रही है और जनप्रतिनिधियों की किसी भी बात को नहीं सुनती है।
सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोमनाथ ने अपने इलाके में विकास निधि जारी र होने के कारण विकास कार्यों के ठप होने की जानकारी जब दी लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र सत्येंद्र जैन ने बताया कि डूटा के संबंध में दिए गए आदेश को सरकार बदल रही है विधायक कपिल मिश्रा ने इस पर स्पष्टीकरण चाहा तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें चुप करा दिया।
आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने सीएनजी फिटनेस स्कैम में जांच कर रही विधानसभा की समिति को सरकार के अधिकारियों द्वारा दस्तावेज ना देने का मामला उठाया।
छत्तरपुर से आम आदमी पार्टी विधायक करतार सिंह तवर ने 200 बिस्तर के अस्पताल निर्माण में देरी का उल्लेख किया।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने 250 पानी के टैंकरों द्वारा यूरो नियमों की पालना न करने का आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा कि यह टैंकर बीमारी परोस रहे हैं।
आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह ने दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में डेढ़ साल से आर्थिक किल्लत के चलते चौपाल नहीं बन पाने का मामला सदन में उठाया और कहा कि उनके इलाके में 34 गांव है जहां चौपालों की हालत जर्जर है।
द्वारका से विधायक आदर्श शास्त्री ने नाले पर बने पुल पर अतिक्रमण का उल्लेख किया।


