दुष्कर्म के आरोपियों को सख्त सजा दे सरकार : कांग्रेस
हरियाणा में हिसार जिले के उकलाना कस्बा में छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और कैंडल जलाकर मृत बच्ची को श्रद्धांजलि दी

सिरसा। हरियाणा में हिसार जिले के उकलाना कस्बा में छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और कैंडल जलाकर मृत बच्ची को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे झूठे साबित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद अब हरियाणा के उकलाना में घटित हुई इस घटना ने प्रदेश का सिर शर्म से झुका दिया है।
उन्होंने कहा कि यहां मासूम बच्ची के साथ दिल्ली के निर्भया कांड और शिमला के गुडिय़ां मामवे से भी भयानक और दिल दहला देने वाली घटना हुई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की बुरी स्थित है। इस वजह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। आज हमारी बेटियां अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है। अपराधी उन्हें घरों से उठाकर ले जाते हैं और दुष्कर्म करके मार देते हैं।
श्री शर्मा ने राज्य सरकार से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी इस मामले को सड़क से लेकर संसद तक उठाएगी।


