सरकार ने शराब की नही घरेलू हिंसा की होम डिलीवरी शुरू
हुंकार रैली में रायपुर से 4 हजार महिलाएं जाएगी

रायपुर। बिलासपुर में 11 नवम्बर को होने वाली महतारी हुकार रैली के लिए माहौल बनाने महिला मोर्चा ने रविवार दोपहर स्कूटी रेली निकाली।इससे पहले भाजपा रायपुर शहर जिला उत्तर पश्चिम एवं दक्षिण विधानसभा की क्रमशरू एक बाद एक लगातार बैठक हुई। इस रैली में रायपुर शहर जिला से 4000 महिलाएं शामिल रहेगी।
व्यवस्थाओं के लिए जिले से लेकर मंडल तक के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी गई।पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण की बैठक में कहा कि प्रदेश में महिला अपराध में आई गुणात्मक वृद्धि एवं असुरक्षा की भावना चिंताजनक है। सडक़ में उतर कर महिलाओं से शराबबंदी का वादा करक सत्ता में आई कांग्रेस ने तो अब होम डिलीवरी प्रारंभ कर दी है।
महिलाओं को जो पारिवारिक हिंसा का सामना करना पड़ता है उसका मुख्य कारण नशा है और प्रदेश कांग्रेस सरकार ने शराब की नहीं घरेलू हिंसा की होम डिलीवरी की है। उत्तर विधानसभा की बैठक में पूर्व विधायक श्रीचन्द सुंदरानी ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध एवं महिलाओं से की गई वादाखिलाफी के विरोध में हम। बिलासपुर कूच करना है। प्रदेश की कुंभकर्णी सरकार को उखाड़ फेंकने में महिलाओं की आज प्रदेश भर की महिलाएं विभिन्न योजनाओं से वंचित हैं जिसका एक मात्र कारण प्रदेश की कांग्रेस सरकार है। चाहे बात करू आवास योजना की होए शराबबंदी की हो या कमीशनखोरी के लिए रेडी टू इट जैसी योजनाओं की हो जिनका निजीकरण कर दिया गया काग्रेस ने हर क्षेत्र प्रदेश की महिलाओं के साथ इलाज किया है।


