Top
Begin typing your search above and press return to search.

बाँड पॉलिसी वापस ले सरकार : अभय चौटाला

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला ने गुरूवार को मेडिकल में दाखिला लेने के लिए लागू की गई बाँड पॉलिसी के विरोध में एमबीबीएस छात्रों की भूख-हड़ताल का समर्थन करते हुए हरियाणा सरकार इस पॉलिसी तुरंत वापस लेने की मांग की है

बाँड पॉलिसी वापस ले सरकार : अभय चौटाला
X

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला ने गुरूवार को मेडिकल में दाखिला लेने के लिए लागू की गई बाँड पॉलिसी के विरोध में एमबीबीएस छात्रों की भूख-हड़ताल का समर्थन करते हुए हरियाणा सरकार इस पॉलिसी तुरंत वापस लेने की मांग की है।

आज यहां जारी बयान में श्री चौटाला ने कहा कि मेडिकल छात्रों की मांग जायज है। उन्होंने हेल्थ यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति की तरफ से पीजीआई की ओपीडी में मीडिया की एंट्री पर बैन लगाए जाने की भी कड़ी निंदा की और आरोप लगाया भाजपा-जजपा सरकार हिटलरशाही पर उतर आई है।

इनेलो नेता ने कहा कि एमबीबीएस छात्र बाँड पालिसी के विरोध में पिछले 24 दिन से धरने पर बैठे हैं और आज पीजीआई में ओपीडी भी बंद कर दी गई है, जिस कारण से पूरे मेडिकल संस्थान में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है, मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

इनेलो नेता ने कहा कि एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को राज्य सरकार कोई जॉब सिक्योरिटी नहीं दे रही। पीजी कोर्स करने के लिए अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार के दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं तो 7 साल के लिए बाँड भरवाना किसी भी रूप में न्यायसंगत नहीं है, इससे एमबीबीएस कर रहे छात्रों के उच्चतम शिक्षा पर असर पड़ेगा साथ ही उनकी उन्नति पर असर पड़ेगा और माईग्रेशन भी होगा।

उन्होंने कहा कि बाँड में कांट्रैक्चुअल एम्पलॉयमेंट वाली शर्त भी आपत्तिजनक है और आरोप लगाया सरकार एमबीबीएस करने वाले छात्रों से बाँड की आड़ में जबरदस्ती लाखों में फीस की वसूली कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी हठधर्मिता को छोड़ें और मेडिकल छात्रों की जो मांगें हैं, उनको तुरंत मानें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it