प्रदेश में सरकार बंद करे शराब बेचना : वाघरा
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी)के व्यापार प्रकोष्ठ के सचिव प्रताप राय वाघरा ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी)के व्यापार प्रकोष्ठ के सचिव प्रताप राय वाघरा ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है। श्री वाघरा ने सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का पालन करते हुए। प्रतिबंध स्थानों पर शराब दुकाने खोलने एवं सरकार द्वारा बेचे जाने का विरोध किया है।
छजक्र व्यापार प्रकोष्ठ के सचिव प्रताप राय ने कहा कि शराब के कारण जहां हजारों घर बर्बाद हो रहे है। वहीं सड़क दुघटनाओं एवं अपराधिक घटनाओं का बढ़ा कारण शराब है अत: राज्य सरकार को गुजरात एवं बिहार के तर्ज पर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शराब विक्रय करने का विरोध करते हुए कहा कि शराब को लेकर चौतरफा विरोध हो रहा है महिलाएं,स्कूली बच्चे से लेकर राजनीतिक पार्टियां जनसंगठन इसके खिलाफ है लेकिन प्रदेश के सरकार इन सबको दर किनार कर शराब बेचकर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहीं है।
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो को भी दर किनार कर धार्मिक स्थलो, शैक्षणिक संस्थानों और रिहाईशी इलाकों में दुकान खोल दी है वहीं नेशनल हाईवे मार्ग पर भी शहर के भीतर दुकान खोल दी है जो कि कोर्ट के आदेश की अव मामनना है। सरकार को आबकारी नीति बनाने का अधिकार है लेकिन लोगों के जीवन एवं जनभावना से खेलने का अधिक ार नहीं है। छजक्र ां व्यापार प्रकोष्ठ राज्य सरकार से प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करने की मांग करती है।


