कश्मीर के आठ साल के हालत पर श्वेतपत्र जारी करे सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकवाद की घटनाओं के बीच कश्मीरी पंडितों के लगातार हो रहे पलायन पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि सरकार को वहां के हालात पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए

नई दिल्ली। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकवाद की घटनाओं के बीच कश्मीरी पंडितों के लगातार हो रहे पलायन पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि सरकार को वहां के हालात पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कश्मीर की स्थिति लगातार खराब हो रही है और पिछले 8 साल के दौरान वहां हालात ज्यादा खराब हुए हैं। सरकार वहां चुनाव नहीं करा पा रही है और आतंकी निशाना बना कर लोगों की हत्या कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार इस स्थिति को भी सामान्य बता रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 10 महीने में 30 कश्मीरी पंडितों की हत्या की जा चुकी है। आतंकवादी निशाना बनाकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। शोपियां जैसी जगह पर 32 साल से आतंकवादी माहौल के बीच जो कश्मीरी पंडित रह रहे थे अब उन्होंने भी पलायन शुरू कर दिया है। इस दिवाली में 15 परिवार शोपियां जैसी जगह छोड़कर चले गए हैं।


