Begin typing your search above and press return to search.
रविदास मंदिर मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करे सरकार : हुड्डा
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर को तोड़े जाने की घटना के संदर्भ में सरकार से मांग की है कि वह न्यालय के समक्ष पुनर्विचार याचिका दायर कर जनभावनाओं का सम्मान करे

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर को तोड़े जाने की घटना के संदर्भ में सरकार से मांग की है कि वह न्यालय के समक्ष पुनर्विचार याचिका दायर कर जनभावनाओं का सम्मान करे।
उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि सदियों पुराने संत रविदास मंदिर के साथ आम जनमानस का गहरा लगाव है। ऐसे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को पहले ही कोई रास्ता निकालना चाहिए था लेकिन, दुर्भाग्य से ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है और दिल्ली विकास प्राधिकरण सीधा केंद्र सरकार के अधीन काम करता है।
उन्होंने कहा कि सरकार को जनभावनाओं के अनुसार तुरंत इस मसले का समाधान करना चाहिए और सर्वोच्च न्यायालय से इस संबंध में आवश्यक आदेश लेने के लिये अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए।
Next Story


