नियोजित शिक्षकों की मांग पर विचार करे सरकार : कांग्रेस
बिहार कांग्रेस ने राज्य सरकार से नियोजित शिक्षकों की सात सूत्री मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आज अनुरोध किया

पटना। बिहार कांग्रेस ने राज्य सरकार से नियोजित शिक्षकों की सात सूत्री मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आज अनुरोध किया।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने यहां शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मुूख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा से राज्य में नियोजित शिक्षकों की सात सूत्री मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि समान काम, सामान वेतन एवं पुरानी पेंशन योजना पर सभी सम्बन्धित पक्षों के साथ गहन विचार-विमर्श होना चाहिये।
डाॅ. झा ने कहा कि राष्टपिता महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भी शिक्षा एवं शिक्षण व्यवस्था की महत्ता पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि बिहार के महाविद्यालय शिक्षकों एवं संस्कृत शिक्षकों को पिछले छह महीनों से वेतन नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में राज्य के शिक्षण संस्थानों में गुणात्मक सुधार लाना दिवा स्वप्न है।
प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री कुमार से प्राथमिक, माध्यमिक, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय तथा संस्कृत शिक्षकों के साथ उनकी मांगों पर सहानुभूति से विचार कर उनकी समस्याओं के निराकरण पर विचार का अनुरोध किया है।


