किसानों से किया वादा निभाएं सरकार: रमेश
जनता कांग्रेस छग (जे) के जिला प्रवक्ता रमेश साहू ने डा. रमन सिंह को कोसते हुये कहा कि छग में 75 प्रतिशत आबादी किसानों की है

महासमुंद। जनता कांग्रेस छग (जे) के जिला प्रवक्ता रमेश साहू ने डा. रमन सिंह को कोसते हुये कहा कि छग में 75 प्रतिशत आबादी किसानों की है । डा. रमन सिंह ने झूठा वादा कर किसानों को दो साल का बोनस देकर उनके साथ अन्याय कर रही है । किसान 2100 रुपये समर्थन मूल्य और 300 बोनस के चक्कर में आकर इन्हें तीसरी बार छग का बागडोर सौंप दिया ।
श्री साहू ने कहा कि छग में इस वर्ष अल्प वर्षा के कारण सभी तरफ अकाल की साया मंडरा रही है । अगर तत्काल ठोस कदम नहीं उठाये तो स्थितियां बहुत ही विस्फोटक होगी।
वर्तमान समय में सरकार पिछले चार वर्षों का धान खरीदी का समर्थन मूल्य इनकी घोषणा पत्र के अनुसार 2100 रुपये से डिफेक्ट की राशि और तीन वर्षों का बोनस देकर किसानों की माली हालत सुधारे की मांग की है। श्री साहू ने कहा कि भाजपा सरकार 21 सितंबरको किसान आंदोलन को दबाने के लिये पूरे छग में धारा 144 लागू कर देश के इतिहास को बदलने की कोशिश कर रही है । किसान हमेशा शांतिपूर्ण आंदोलन अपनी मांगों को लेकर करती आयी है ।
सरकार डर कर पुलिस को हथियार बनाकर एक दिन पहले ही किसान नेताओं को उठाकर या नजरबंद कर अन्याय कर रही है ।


